Virat Kohli : काफी वक्त से टेस्ट क्रिकेट में बुरे फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में एक शानदार शतक जड़, फॉर्म में वापसी कर अपने फैंस की जान में जान डाली थी लेकिन अगली तीन पारियों में फिर उनकी लय डगमगाई और वे 20 का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाए। एडिलेड टेस्ट में वे 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद लगा था कि गाबा में अब विराट कोहली कुछ कमाल कर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 जैसा महान स्कोर खड़ा किया। उस दौरान कंगारुओं को आउट करने में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे, केवल जसप्रीत बुमराह ही सफल साबित हुए जिन्होंने 6 विकेट चटकाए लेकिन जब टीम इंडिया की बारी आई तो पिच के तेवर बदलते दिखे और भारतीय बल्लेबाज कंगारुओं के सामने बेबस नजर आए।
पारी की शुरुआत में ही 2 विकेट जल्द गिरने के बाद फैंस ने एक बार फिर अपनी उम्मीदें किंग कोहली से लगाईं लेकिन लगता है कोहली अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं कि वे अपना आउट होने का पैटर्न नहीं सुधारना चाहते। हर बार वे ऑफ स्टंप की गेंद को या तो छेड़ते हुए आउट होते हैं या डिफेंड करते हुए। यह अब उनके लिए एक 'Self Destructive Pattern' बन गया है और लगातार ऐसा होने की वजह से उनकी यह कमजोरी दुनियाभर में उजागर हो गई है।
इस बार भी ऐसा ही हुआ, जोश हैजलवुड ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद डाली जिसपर कोहली खुद को रोक नहीं पाए और कवर ड्राइव मारने की कोशिश में अपना विकेट दे बैठे। हेजलवुड की फुलर लेंथ की गेंद पर विराट ने बल्ला चलाया और विकेट कीपर एलेक्स केरी ने उसे पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
विराट कोहली इन दिनों ऐसा ही कुछ कर आउट हो जाते हैं। काफी सालों से भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज रहे विराट के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड है, और यह रिकॉर्ड बनाने के दौरान भी उनसे गलतियां होती थी लेकिन अगली पारी में आकर वे इसका हिसाब बराबर करते थे लेकिन जिस तरह विराट इस वक्त खेल रहे हैं, उनके फैंस का कहना है कि अब उनमें वो जूनून, वो रन बनाने की भूख नहीं दिखाई देती।
आज से 4-5 साल पहले कोहली, अगर कोलैप्स होता था तो मध्यक्रम में आकर टीम को संभाला करते थे लेकिन अब वे खुद उस कोलैप्स का हिस्सा होते हैं। पर्थ में जड़ा शतक नवंबर 2019 के बाद उनका केवल तीसरा शतक था।
2024 में विराट कोहली
मैच : 9
इनिंग : 17
रन : 376
एवरेज : 25.06
100 : 1
50 : 1
2024 में उनका रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है और यही नहीं 'Fab 4' लिस्ट में भी वे पिछड़ गए हैं।
2021 की शुरुआत से पहले, फैब फोर (कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट) विराट कोहली के पास सबसे अधिक टेस्ट शतक थे। 2024 तक कोहली अब इन तीनों से पिछड़ गए हैं।
जो रूट के नाम अब 36 टेस्ट शतक, विलियमसन के 33 और स्मिथ के 33 शतक हैं जबकि कोहली के नाम 30 शतक हैं।
2020 से 2024 तक विराट कोहली के रन : 1964
विराट कोहली की मदद अब और कोई नहीं वे खुद कर सकते हैं, दुनिया में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहलाए जाने वाला यह दिग्गज इस वक्त ऐसे फॉर्म से गुजर रहा है कि कई लोग तो इन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह देते हैं, वहीं, कुछ डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलकर वापसी की। विराट कोहली को अब कुछ ऐसा कारनामा करना होगा, जिससे जितने शक, जितने सवाल उनकी बल्लेबाजी को लेकर उठे हैं, वे सारे खत्म हो जाएं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंच उनके लिए पहले ही सजा हुआ है।
X (पूर्व Twitter) पर Fans ने बनाए Memes