शेयर बाजार में 3 बड़े शेयरों की लिस्टिंग, निवेशकों से कैसा मिला रिस्पांस?
list of 3 shares : विशाल मेगामार्ट, वन मोबिविक और साई लाइफ साइंसेज के शेयरों की बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (stock market) में एंट्री हुई। बाजार में तीनों की कंपनियों के शेयरों को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद भी तीनों शेयर हरे निशान में दिखाई दिए।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 41 प्रतिशत चढ़कर 110 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 42.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 110.95 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने निर्गम मूल्य से 33.33 प्रतिशत चढ़कर 104 रुपए पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 48,644.57 करोड़ रुपए रहा।
विशाल मेगा मार्ट के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 27.28 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 8,000 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 74-78 रुपए प्रति शेयर था।
बीएसई पर शेयर 58.51 प्रतिशत चढ़कर 442.25 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 87.81 प्रतिशत चढ़कर 524 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 57.70 प्रतिशत के उछाल के साथ 440 रुपए पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,435.68 करोड़ रुपए रहा।
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के आखिरी दिन गत शुक्रवार को 119.38 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 572 करोड़ रुपए के आईपीओ का मूल्य दायरा 265-279 रुपए प्रति शेयर था।
साई लाइफ साइंसेज का शेयर 20 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध : साई लाइफ साइंसेज का शेयर अपने निर्गम मूल्य 549 रुपए से 20 प्रतिशत अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 20.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 660 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 27.86 प्रतिशत चढ़कर 702 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 18.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 650 रुपए पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 14,493.75 करोड़ रुपए रहा।
साई लाइफ साइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे तथा अंतिम दिन शुक्रवार तक 10.26 गुना अभिदान मिला था। कंपनी का आईपीओ 950 करोड़ रुपए के नए शेयर और 2,092 करोड़ रुपए के 3.81 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए मूल्य दायरा 522-549 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta