गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 16 December 2024
Last Updated : सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (17:03 IST)

Share Market : BSE Sensex 385 अंक लुढ़का, Nifty भी 24700 के नीचे आया

Share Market : BSE Sensex 385 अंक लुढ़का, Nifty भी 24700 के नीचे आया - Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 16 December 2024
Share bazaar News: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 384 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। निफ्टी (Nifty) भी 100.05 अंक लुढ़का। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) इस सप्ताह नीतिगत दर पर निर्णय लेगा। इसको देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे वैश्विक बाजार में नरमी रही। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 581.84 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.05 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: Share bazaar News: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजर में रही गिरावट, Sensex 216 और Nifty 49 अंक फिसला
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे। इस बीच खाद्य वस्तुओं के सस्ता होने से थोक मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर तीन महीने के निचले स्तर 1.89 प्रतिशत पर आ गई।ALSO READ: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में फिर आई गिरावट, Sensex 106 और Nifty 27 अंक टूटा
 
एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,335.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 843.16 अंक की तेजी आई थी जबकि एनएसई निफ्टी 219.60 अंक चढ़ा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां