बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Slight increase in stock market
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (17:13 IST)

निवेशकों की सतर्क लिवाली से शेयर बाजार में रही मामूली बढ़त

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : अमेरिका और भारत में नवंबर के महंगाई आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्क लिवाली से आज शेयर बाजार मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.09 अंक बढ़कर 81,526.14 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.75 अंक की बढ़ोतरी लेकर 24,641.80 अंक हो गया।
 
इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,084.73 अंक और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत चढ़कर 57,703.48 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4095 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2145 में तेजी जबकि 1840 में गिरावट रही वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियां लाल जबकि 26 हरे निशान पर बंद हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई में सर्विसेज, पावर, बैंकिंग और यूटिलिटीज की 0.35 प्रतिशत तक गिरावट को छोड़कर अन्य 17 में तेजी रही। इस दौरान एफएमसीजी 0.34, इंडस्ट्रियल्स 0.40, आईटी 0.35, ऑटो 0.35, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.59 और टेक समूह के शेयर 0.35 प्रतिशत चढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.77 प्रतिशत गिर गया। वहीं जर्मनी का डैक्स 0.09, जापान का निक्केई 0.01 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.29 प्रतिशत मजबूत रहा।
 
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 58 अंक की तेजी के साथ 81,568.39 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 81,383.42 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। वहीं मजबूत लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 81,742.37 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 81,510.05 अंक के मुकाबले 0.02 प्रतिशत की बढ़त लेकर 81,526.14 अंक हो गया।
 
इसी तरह निफ्टी भी 10 अंक बढ़कर 24,620.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,583.85 अंक के निचले जबकि 24,691.75 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,610.05 अंक की तुलना में 0.13 प्रतिशत उठकर 24,641.80 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की बढ़त पर रहने वाली कंपनियों में बजाज फाइनेंस 2.61, नेस्ले इंडिया 1.23, बजाज फिनसर्व 1.20, एशियन पेंट 1.17, अल्ट्रासिमको 1.04, इंफ़ोसिस 1.03, मारुति 0.71, भारती एयरटेल 0.43, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.31, सन फार्मा 0.29, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.22, टाटा स्टील 0.17 और इंडसइंड बैंक 0.07 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील 1.30, अडाणी पोर्ट्स 1.25, एनटीपीसी 0.88, एसबीआई 0.70, रिलायंस 0.53, टेक महिंद्रा 0.53, एक्सिस बैंक 0.52, एचडीएफसी बैंक 0.32, आईसीआईसीआई बैंक 0.23, एचसीएल टेक 0.22, एलटी 0.14, टाटा मोटर्स 0.13, टाइटन 0.12, पावरग्रिड 0.11, टीसीएस 0.10, आईटीसी 0.03 और कोटक बैंक के शेयर 0.03 प्रतिशत नुकसान में रहे।(एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
बनर्जी ने सिंधिया को लेकर लोकसभा में ऐसा क्या बोला कि मचा बवाल, 2 बार स्थगित हुई कार्यवाही, मांगना पड़ी माफी