गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex and Nifty fell
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (17:09 IST)

नहीं थम रही Share Bazaar में गिरावट, Sensex 236 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : खुदरा मुद्रास्फीति के आधिकारिक आंकड़ों की घोषणा से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट रही और सेंसेक्स 236 अंक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93 अंक नीचे आया। सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में गिरावट दर्ज की गई। दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और एचयूएल में भारी बिकवाली के अलावा विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से भी धारणा कमजोर हुई। 
 
विश्लेषकों के मुताबिक, दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और एचयूएल में भारी बिकवाली के अलावा विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से भी धारणा कमजोर हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 236.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,289.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 314.5 अंक गिरकर 81,211.64 अंक पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 93.10 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 24,548.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में गिरावट दर्ज की गई।
 
दूसरी तरफ भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, अडाणी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अधिकांश अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,012.24 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
 
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 73.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 16.09 अंक बढ़कर 81,526.14 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 31.75 अंक बढ़कर 24,641.80 अंक पर रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
योग मनोयोग से होता है, सहयोग से नहीं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव