मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Coach Rabi Falar's statement after defeat in ISL
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2020 (19:44 IST)

ISL Match : हार के बाद कोच राबी फालर ने कहा- तैयारी का समय कम मिला, हम सुधार कर वापसी करेंगे...

ISL Football Match
वास्‍को। एक कठिन उद्घाटन मैच, एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी औऱ एक निराशाजनक परिणाम। हीरो इंडियन सुपर लीग में एससी ईस्ट बंगाल का मैच प्लान के अनुरूप नहीं गया और कोच राबी फालर की टीम को ऐतिहासिक कोलकाता डर्बी में एटीके मोहन बागान के खिलाफ शुक्रवार को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

रेड एंड गोल्ड्स ईस्ट बंगाल 2021-21 हीरो आईएसएल सीजन में प्रवेश पाने वाली अंतिम टीम थी और इस कारण उसे तैयारी के लिए बहुत कम समय मिला। इससे फालर को अपनी टीम तैयार करने के लिए कम समय मिला और इसी कारण यह अपेक्षित था कि एटीके मोहन बागान इस मैच में हावी रहेगा। इसके बावजूद ईस्ट बंगाल ने सीटी बजने के साथ प्रभावित किया।

स्कोर लाइन से साफ है कि ईस्ट बंगाल को एकतरफा हार मिली लेकिन मैच लोगों की अपेक्षा के विपरीत काफी करीब गया। ईस्ट बंगाल ने मैरिनर्स को पहले हॉफ में आउटप्ले किया लेकिन रणनीति को अमलीजामा नहीं पहना पाने के कारण वे गोल खा गए।

फालर ने मैच के बाद कहा, मैं परिणाम से संतुष्ट नहीं हूं। प्रदर्शन के लिहाज से हम ओके थे। सिर्फ ढाई सप्ताह पहले जुटी एक टीम ने मेरी समझ से अच्छा प्रदर्शन किया। उनके और हमारे बीच ज्यादा अंतर नहीं था। हम एक ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहे थे, जो बीते साल चैंपियन बनी थी, इसके बावजूद हमने कई मौकों पर इस टीम को बराबरी की टक्कर दी। पहले हॉफ में तो हमारा प्रदर्शन उनसे कहीं बेहतर रहा।

फुटबॉल में सबकुछ पल में बदल जाता है। फालर की टीम ने यह सीखा है कि दूसरे हॉफ में उसकी असल तैयारी का पता चला। दोनों टीमों को अंतिम पलों में कई मौके मिले लेकिन एटीके ने मौके का फायदा उठाया और अपने खाते में तीन अंक डाल लिए। ईस्ट बंगाल को मैच फिटनेस की कमी खली और इस कारण दूसरे हॉफ में वह मोमेंटम नहीं बनाए रख सकी जो उसने पहले हॉफ में दिखाया था।

कोच ने कहा, यह हमारा पहला मैच था और एटीके मोहन बागान एक मैच खेल चुकी थी। फिटनेस के आधार पर वे हमसे बेहतर थे और खासतौर पर उनकी फिटनेस का असर अंतिम पलों में दिखा। हार के बावजूद इस मैच में ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों एंथोनी पिलकिंगटन और माट्टी स्टीनमैन ने प्रभावित किया। जब यह टीम पूरी तरह फिट हो जाएगी तो फैंस यह उम्मीद कर सकते हैं कि फालर की टीम आने वाले मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करेगी।

फालर ने कहा, हमारी तैयारी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी लेकिन हमने यह स्वीकार किया और खुद को हालात के अनुरूप ढाला। हम यहां काफी देरी से आए और इसीलिए हम साथ-साथ अधिक समय तक अभ्यास नहीं कर सके लेकिन हम जिस तरह खेले, हमने साबित किया कि हम और सुधार कर सकते हैं। हम नए हैं और थोड़े समय से ही साथ हैं लेकिन हम यहां से आगे ही जाएंगे। फालर की टीम में संभावित बदलाव की झलक अब एक दिसंबर को मुंबई सिटी एफसी के साथ होने वाले अगले मैच में जरूर दिखेगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मार्कस स्टोयनिस चोटिल, दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध