शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football will return from ISL
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (19:05 IST)

ISL से होगी फुटबॉल की वापसी, पिछली बार फाइनल में कोरोना ने दी थी दस्तक

ISL से होगी फुटबॉल की वापसी, पिछली बार फाइनल में कोरोना ने दी थी दस्तक - Football will return from ISL
पणजी। हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के पिछले सीजन के फाइनल में जब एटीके का सामना चेन्नइयन एफसी से हुआ था, तो उस समय कोरोना वायरस महामारी ने देश में दस्तक ही दी थी, जिसने बाद में पूरे देश में खतरनाक रूप धारण कर लिया। पिछले सीजन का फाइनल बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला गया था, जो जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होने से पहले देश में अंतिम खेल टूर्नामेंट था।
 
अब आठ महीने बाद आईएसएल एक बार फिर से देश का पहला मुख्य टूर्नामेंट बन गया है। आईएसएल में 2020-21 सीजन का पहला मैच शुक्रवार को बैम्बोलम स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन एटीके मोहन बागान और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा।
 
एक बार फिर से यह टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें भाग लेने वाली सभी टीमें पहले से ही गोवा में मौजूद है, जहां उन्हें बायो सिक्योर बबल में रखा गया है।
 
आईएसएल का 2020-21 सीजन अब तक का सबसे बड़ा सीजन होगा क्योंकि इस बार ईस्ट बंगाल के रूप में एक और टीम इससे जुड़ गई है और लीग में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 10 से बढ़कर 11 हो गई है। इस सीजन में मैचों की संख्या भी 115 हो गई है जबकि पिछले सीजन में 95 मैच खेले गए थे।
 
आईएसएल में ईस्ट बंगाल की एंट्री और मौजूदा चैम्पियन एटीके का मोहन बागान में विलय होने का मतलब है कि भारतीय फुटबाल के दो सबसे पुराने क्लब पहली बार आईएसएल में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहला मैच 27 नवंबर को वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी तथा फैन्स पहले से ही काफी उत्साहित हैं।
 
ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी और नॉर्विक सिटी के पूर्व स्टार एंथनी पिल्किंगटन ने कहा, मैचों का कार्यक्रम सामने आने के बाद हमें डर्बी के बारे में बताया गया है, इसलिए मैं वास्तव में सीजन के शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकता और मुझे यकीन है कि यह वास्तव में रोमांचक होने वाला है।
 
इस सीजन में फैन्स अपने टीवी स्क्रीन्स पर कई सारे नए स्टार को देख पाएंगे। इनमें पूर्व स्ट्राइकर एडम ले फोंडरे और न्यूकैसल यूनाइटेड के पूर्व डिफेंडर स्टीवन टेलर शामिल हैं। इसके अलावा पिछले सीजन के संयुक्त टॉप स्कोरर नेरीजुस वाल्सकिस और भारत के संदेश झिंगन भी हैं। वाल्सकिस इस बार जमशेदपुर एफसी से जबकि झिंगन एटीके मोहन बागान से जुड़े हैं।
 
नए ‘फैन वॉल’ के माध्यम से घर और घर से बाहर स्टेडियमों में लगे दो एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रशंसक अपनी टीमों को खुश करते हुए दिखाई देगी। और ऐसे में जब कोरोना के कारण प्रशंसकों को घर पर रहना होगा, तो इस सीज़न की मेजबानी करने वाले तीन स्टेडियमों- फातोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, बम्बोलिम में जीएमसी स्टेडियम और वास्को में तिलक मैदान खाली नहीं होंगे।
 
स्टेडियम में फैन वाल्स लगाए गए हैं, जिनमें होम एवं अवे आधार पर फैन्स अपनी टीमों को चीयर करते नजर आएंगे। (वार्ता)