मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. BJP Legislature Party elected new leader in place of Sushil Modi
Written By
Last Updated : रविवार, 15 नवंबर 2020 (17:44 IST)

सुशील मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद चुने गए BJP विधानमंडल दल नए नेता

सुशील मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद चुने गए BJP विधानमंडल दल नए नेता - BJP Legislature Party elected new leader in place of Sushil Modi
पटना। कटिहार से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक तारकिशोर प्रसाद को सुशील कुमार मोदी की जगह पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्‍विटर पर ट्वीट करतारकिशोर प्रसाद को भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'तारकिशोर जी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई!'
 
मोदी ने आगे ट्वीट में कहा, 'भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।'
 
भाजपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन मोदी के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनसे उपमुख्यमंत्री का पद छीन लिया गया है। आमतौर पर भाजपा विधानमंडल दल का नेता ही अब तक श्री नीतीश कुमार की सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहा है। (वार्ता)