शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia's big shock, Marcus Stoinis injured
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2020 (20:01 IST)

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मार्कस स्टोयनिस चोटिल, दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मार्कस स्टोयनिस चोटिल, दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध - Australia's big shock, Marcus Stoinis injured
सिडनी। भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है और उसके ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस चोटिल हो गए हैं तथा दूसरे मैच में उनका खेलना संदिग्ध है।

स्टोयनिस को शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान बगल में चोट लग गई थी। अगर इस कारण वह दूसरे मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह बैक-अप खिलाड़ी के रूप में बुलाए गए कैमरुन ग्रीन अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे। स्टोयनिस अपने सातवें ओवर की दो गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे और बाद में उनका स्कैन कराया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रलिया के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी चोट मामूली है, लेकिन दूसरे मैच में कम दिन का फासला होने के कारण उनकी उपलब्धता में संदेह है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्रीन को उनके प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड के आधार पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।(वार्ता)