रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Aruna Buddha Reddy, Gymnastics World Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (17:08 IST)

अरुणा ने जिम्‍नास्टिक विश्व कप में जीता कांस्य

अरुणा ने जिम्‍नास्टिक विश्व कप में जीता कांस्य - Aruna Buddha Reddy, Gymnastics World Cup
मेलबर्न। भारत की अरुणा बुद्धा रेड्डी ने यहां जारी जिम्‍नास्टिक विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। 22 साल की अरुणा ने महिला वोल्ट स्पर्धा में 13.649 का स्कोर कर टूर्नामेंट में भारत के पदक जीतने का खाता खोल दिया।


टूर्नामेंट में अरुणा के अलावा स्लोवाकिया की ट्जासा क्लिसलेफ ने 13.800 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की एमिली व्हाइटहेड ने 13.699 का स्कोर कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डुडु के चार गोल से ईस्ट बंगाल ने चेन्नई को 7-1 से रौंदा