शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football East Bengal
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (18:34 IST)

डुडु के चार गोल से ईस्ट बंगाल ने चेन्नई को 7-1 से रौंदा

डुडु के चार गोल से ईस्ट बंगाल ने चेन्नई को 7-1 से रौंदा - Football East Bengal
कोलकाता।  ईस्ट बंगाल ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में डुडु ओमागबेमिस के चार गोल की बदौलत चेन्नई सिटी को 7-1 से पराजित कर सत्र की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत से ईस्ट बंगाल की खिताब जीतने की उम्मीदों को भी बड़ा बल मिला।

डुडु ने 32वें, 49वें, 56वें और 61वें मिनट में गोल दागे और यह ईस्ट बंगाल के लिए सत्र की पहली हैट्रिक भी रही। इस जीत से ईस्ट बंगाल 16 मैचों में 29 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया और वह नेरोका से दो अंक पीछे है जो 17 मैचों में 31 अंक लेकर शीर्ष पर बरकरार है।

मिनरवा के हालांकि 29 अंक हैं लेकिन उसने ईस्ट बंगाल से एक मैच कम खेला है। ईस्ट बंगाल ने इस जीत से लीग में खिताब की दौड़ दिलचस्प कर दी है लेकिन इसका ज्यादा श्रेय गोकुलम एफसी को दिया जाना चाहिए जिसने नेरोका और मिनरवा दोनों को पराजित किया है।

ईस्ट बंगाल के लिए अन्य गोल महमूद अल अमना ने 20वें मिनट में और स्थानापन्न खिलाड़ी गैब्रियल फर्नांडिज ने 84वें मिनट में किया। उसके लिए चेन्नई ने धर्मराज रावनन ने 23वें मिनट में आत्मघाती गोल दागा। चेन्नई के लिए एकमात्र गोल 59वें मिनट में हुआ जिसे मशूर थांगालाकाथ ने किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका के क्लासेन और मुल्डर करेंगे टेस्ट पदार्पण