मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ISL-2018, Pune-Bengaluru Football Match
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (19:27 IST)

आईएसएल : मीकू के गोल से पुणे निराश, बेंगलुरु ने खेला ड्रॉ

Indian Super League
बेंगलुरु। बेंगलुरु एफसी और एफसी पुणे सिटी के बीच श्री कांतिरावा स्टेडियम में शुक्रवार रात खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के 16वें दौर का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी बेंगलुरु की टीम को अंक बांटने पर निराशा नहीं हुई होगी, लेकिन पुणे की टीम इस परिणाम से बेहद निराश होगी।


पुणे ने पहला गोल करते हुए बढ़त हासिल कर ली थी और उसे काफी समय तक बरकरार भी रखा था, लेकिन 75वें मिनट में गोल करते हुए मीकू ने मैच बराबरी पर ला दिया और फिर अंत तक ही स्कोर कायम रहा। इस मैच से दोनों टीमों के एक-एक अंक मिला। इस सीजन में अपना पहला ड्रॉ खेलने वाली बेंगलुरु के 16 मैचों से 34 अंक हो गए हैं, जबकि पुणे के इतने ही मैचों से 29 अंक हो गए हैं।

पुणे अगर यह मैच जीत जाती तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय था, लेकिन अब उसे अगले मैच का इंतजार करना होगा। साथ ही पुणे की टीम इस मैच को जीतकर पहले चरण के मुकाबले में बेंगलुरु के हाथों मिली 2-3 की हार का भी हिसाब बराबर कर लेती, लेकिन मीकू ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली टी-20 में दो हजारी बनने से 44 रन दूर