शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian super league match, chinayin fc
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जनवरी 2018 (16:43 IST)

चेन्नइयिन एफसी के कोच पर तीन मैचों के लिए निलंबन

चेन्नइयिन एफसी के कोच पर तीन मैचों के लिए निलंबन - Indian super league match, chinayin fc
चेन्नई। चेन्नइयिन एफसी के मुख्य कोच जॉन ग्रेगरी को पिछले महीने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग मैच के दौरान रैफरी के खिलाफ आक्रामक टिप्पणी करने के आरोप में तीन मैचों से निलंबित किया गया, इसके साथ ही उन पर चार लाख रुपए का जुर्माना भी लगा।
 
 
चेन्नइयिन ने 28 दिसंबर को इंडियन सुपर लीग के इस मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की थी। आईएसएल के एक बयान में कहा गया कि ग्रेगरी पर यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासनात्मक समिति ने जेआरडी टाटा खेल परिसर में खेले गए मैच में ग्रेगरी को अनुच्छेद 50 (मैच अधिकारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार) और अनुच्छेद 58 (अपमानजनक व्यवहार और खेल भावना के खिलाफ) का दोषी पाया गया।
 
 
इस बीच आईएसएल ने एक अन्य बयान में कहा कि दिल्ली डायनामोज एफसी के क्लाडियो माटियास और मुंबई सिटी एफसी के सेहनाज सिंह को अनुशासनात्मक कारण से क्रमश: चार और दो मैचों के लिए निलंबित किया गया है। माटियास पर तीन लाख रुपए और सेहनाज सिंह पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दो भारतीय खिलाड़ी ब्रिटिश जूनियर ओपन स्‍क्‍वॉश के सेमीफाइनल में