रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. University of Hyderabad, University hostel
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (00:50 IST)

हैदराबाद विश्वविद्यालय के 10 छात्र निलंबित

हैदराबाद विश्वविद्यालय के 10 छात्र निलंबित - University of Hyderabad, University hostel
हैदराबाद। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के 10 छात्रों को बुधवार को शैक्षणिक कार्यक्रम से अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। उन्हें पिछले हफ्ते की एक घटना के सिलसिले में निलंबित किया गया, जिसमें छात्रावास के कुछ छात्रों ने वॉर्डनों को उनके कर्तव्य पालन से रोका था।
 
विश्वविद्यालय के छात्रावास से भी इन छात्रों को निलंबित किया गया। इन छात्रों को उस समिति के समक्ष बयान देने के लिए कहा गया था, जिसका गठन तीन नवंबर की रात को परिसर के पुरुष छात्रावास में हुई घटना की जांच के लिए किया गया था।
 
विश्वविद्यालय के मुताबिक, वॉर्डनों ने जब अनधिकृत लोगों को छात्रावास से निकालने के लिए औचक निरीक्षण शुरू किया तो अधिकारियों के साथ बदसलूकी की गई। उन्हें शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई और यह भी कहा गया कि वॉर्डनों को पुलिस की मदद से छात्रावास परिसर से बाहर किया जा सकता है।
 
 
विश्वविद्यालय ने कहा, जांच समिति ने छात्रों को बाहरी लोगों को छात्रावास में दाखिल कराने, पहचान-पत्र दिखाने से इनकार करने, रोशनी बंद करने, वॉर्डनों के खिलाफ नारेबाजी करने, धमकाने, गालियां देने, अधिकारियों को कर्तव्य पालन से रोकने आदि का दोषी करार दिया। 
 
विश्वविद्यालय के मुताबिक, गंभीर अपराधों के दोषी पाए गए 10 छात्रों में से तीन को दो साल के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम एवं छात्रावास से निलंबित कर दिया गया जबकि वॉर्डनों और सुरक्षाकर्मियों को कर्तव्य पालन से रोकने के दोषी सात छात्रों को शैक्षणिक कार्यक्रम एवं छात्रावास से छह महीने के लिए निलंबित किया गया। समिति ने हालात को शांत करने में छात्रावास के कुछ छात्रों की कोशिशों की तारीफ की और उन्हें 'प्रशंसा पत्र' दिया। (भाषा)