रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Playoff, Indian Super League, Sunil Chhetri, Bengaluru FC
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (19:54 IST)

प्‍लेऑफ के 3 स्थान के लिए होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

प्‍लेऑफ के 3 स्थान के लिए होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा - Playoff, Indian Super League, Sunil Chhetri, Bengaluru FC
नई दिल्ली। सुनील छेत्री के नेतृत्व वाले बेंगलुरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में पदार्पण करने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम होने का गौरव हासिल कर लिया है। बेंगलुरु को अभी तीन मैच और खेलने हैं, लेकिन वह 33 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर शान के साथ विराजमान है। उसे 15 मैचों में से 11 में जीत मिली है।


अब सेमीफाइनल के तीन स्थान बचे हैं और अगले तीन सप्ताह तक इन स्थानों के लिए जोरदार प्रतिस्पर्धा होगी, जो इस लीग के रोमांच को बढ़ा देगी। लीग में इस साल की दूसरी सबसे अच्छी टीम एफसी पुणे सिटी ने सेमीफाइनल तक एक कदम बढ़ा दिया है। उसके खाते में 28 अंक हैं और उसे अभी भी तीन मैच खेलने हैं।

पुणे को हालांकि सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित नहीं मानना चाहिए। इस सीजन में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊंचा है और प्लेऑफ के लिए जोरदार टक्कर चल रही है। कम से कम छह टीमें ऐसी हैं, जो क्वालीफाई कर सकती हैं। स्थान तो तीन ही बचे हैं, ऐसे में जो टीम श्रेष्ठ खेल दिखाएगी, उसे ही आगे का टिकट मिलेगा।

मुम्बई सिटी एफसी को अपने अंतिम मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों 0-2 से हार मिली। मुंबई के कोच एलेक्सजेंडर गुइमारेस ने कहा, हमें अभी भी 12 अंकों के लिए खेलना है। अगर हम अगले चार मैच जीत जाते हैं तो हमारा भी आगे जाने का रास्ता साफ हो सकता है। अब हमें सिर्फ और सिर्फ जीत के लिए खेलना है और हम इस दौरान ड्रॉ के लिए भी नहीं खेल सकते। (वार्ता)