गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ATK FC Goa match draw
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (11:18 IST)

एफसी गोवा ने एटीके को 1-1 से बराबरी पर रोका

एफसी गोवा ने एटीके को 1-1 से बराबरी पर रोका - ATK FC Goa match draw
कोलकाता। एफसी गोवा ने पूरे दिन जूझने के बावजूद गत चैंपियन एटीके को इंडियन सुपर लीग के विलंब से शुरू हुए मैच में 1-1 से बराबरी पर रोका।
 
एफसी गोवा टीम के आगमन को लेकर पूरे दिन चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद भारतीय फुटबाल में पहली बार मैच बुधवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुआ।
 
चार्टर्ड विमान में तकनीकी खराबी के कारण गोवा टीम के आगमन में विलंब हुआ। यह विलंब उस समय और बढ़ गया जब लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे के रनवे को बंद करना पड़ा।
 
गोवा की थकी हुई टीम के लिए मैच की शुरुआत खराब रही जब मेजबान टीम के कप्तान रोबी कीन ने रेयान टेलर की फ्री किक पर चार मिनट से भी पहले गोल दागकर एटीके को 1-0 से आगे कर दिया।
 
स्पेन के फारवर्ड फेरान कोरोमिनास ने हालांकि 24वें मिनट में आईएसएल का अपना नौवां गोल दागकर गोवा की टीम को बराबरी दिला दी। दोनों टीमों ने इसके बाद गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'घर के शेर, विदेशों में ढेर' का ठप्पा मिटाने उतरेगा भारत