इंडियन सुपर लीग में महिला प्रशंसक से छेड़छाड़, बवाल
चेन्नई। इंडियन सुपर लीग में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (एनईयूएफसी) और चेन्नईयन एफसी के बीच मैच के दौरान एक महिला प्रशंसक के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गत 23 नवंबर को हुए इस मैच में एक प्रशंसक के साथ छेड़छाड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान विजय उर्फ तमिल सेलवन (18) और कार्तिक कुमार (20) के रूप में की गई है।
मिनरल वाटर विक्रेता विजय और इंजीनियरिंग के छात्र कार्तिक को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वे दोनों चेन्नईयन एफसी के प्रशंसक हैं और उन्होंने एनईयूएफसी का हौसला बढ़ा रही महिला प्रशंसक को देखकर फब्तियां कसी और अभद्र भाव-भंगिमा बनाई। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार किया।
मैच में 3-0 से जीत हासिल करने वाली चेन्नईयन एफसी ने अपने प्रशंकों के व्यवहार की निंदा की है। एनईयूएफसी के मालिक एवं फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि उनकी टीम पीड़िता के साथ है। (वार्ता)