शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Andrew Strauss defends England players, These guys are not thugs
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (10:44 IST)

ठग नहीं है इंग्लैंड के खिलाड़ी, टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं: स्ट्रास

Andrew Strauss
सिडनी। एशेज दौरे पर इंग्लैंड के क्रिकेटरों के आधी रात को बाहर निकलने पर लगाए गए प्रतिबंध के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट के प्रमुख एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि उनके खिलाड़ी कोई ठग नहीं है और टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं है।
 
पर्थ के एक बार में पिछले महीने कैमरून बेनक्राफ्ट पर जानी बेयरस्टा के हेडबट के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया। इससे पहले सितंबर में ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब के बाहर लड़ाई में शामिल होने के कारण पुलिस जांच का सामना कर रहे स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स टीम से बाहर हैं।
 
स्ट्रास ने कहा कि बेयरस्टा ने बेनक्राफ्ट के सिर से सिर टकराया था और यह दोस्तों से मिलने का आम तरीका है। उन्होंने कहा कि आपको अपने आपको, टीम को या ईसीबी या खेल को इस स्थिति में नहीं पहुंचाना है कि लोग आपके खेल के बारे में इस आधार पर फैसला लेने लगे कि आप रात में बाहर रहकर क्या कर रहे थे। खिलाड़ियों को इस बारे में बताया जा चुका है।
 
उन्होंने कहा कि ये लड़के ठग नहीं है। ये ईमानदार और अच्छे मेहनती क्रिकेटर हैं जो इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए काफी बलिदान देते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं है। मैने तो कभी नहीं सुना। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं अश्विन : मुरलीधरन