रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly, brother, Snehasish
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 नवंबर 2017 (22:33 IST)

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष की हालत चिंताजनक

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष की हालत चिंताजनक - Sourav Ganguly, brother, Snehasish
कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

डेंगू पीड़ित स्नेहाशीष की प्लेटलेट गिनती 20,000 तक आ गई है। स्वस्थ वयस्क के शरीर के रक्त में प्रति माइक्रोलीटर 1.5-4.5 लाख प्लेटलेट होते हैं।
 
इस पूर्व रणजी खिलाड़ी का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहां के अधिकारी ने उनकी स्थिति को स्थिर बताते हुए कहा कि उनके शरीर के तापमान को 99 डिग्री दर्ज किया गया और उन्हें दर्द की कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हमारे लिए उनकी स्थिति चिंताजनक है। डेंगू की शिकायत के बाद स्नेहाशीष को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
अधिकारी ने कहा, आज शाम उनके प्लेटलेट की गिनती 20,000 तक घट गई। हम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हैं और उन्हे उचित दवा देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि प्लेटलेट गिनती में आई गिरावट को रोका जा सके।
 
उनका इलाज कर रहे चिकित्सक अमिताभ नंदी ने कहा कि उन्हें हलका बुखार है, उनका लीवर भी पूरी तरह ठीक नहीं लेकिन डेंगू में ये सामान्य बात है। मरीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली टेस्ट के दौरान द. अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन