गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kolkata,Team India, Municipal Corporation
Written By
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (00:23 IST)

गांगुली के घर में डेंगू का लार्वा, भेजा नोटिस

गांगुली के घर में डेंगू का लार्वा, भेजा नोटिस - Kolkata,Team India, Municipal Corporation
कोलकाता। कोलकाता नगर निगम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाये जाने के बाद उन्हें नोटिस भेजने का फैसला किया है। सौरभ के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष को डेंगू होने का पता चला है और उनका अभी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
निगम की मेयर परिषद (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष ने बताया कि हमें 19 नवंबर को जांच के दौरान बेहाला में गांगुली के घर से डेंगू के मच्छरों का लार्वा मिला था और हमने उनसे जगह को साफ रखने को कहा था।’ लेकिन आज हुए निरीक्षण में केएमसी के अधिकारियों ने उस बड़े परिसर में डेंगू के मच्छरों के लार्वा देखे।  घोष ने बताया, ‘इसलिए नियमों के मुताबिक हम उन्हें नोटिस भेजेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-श्रीलंका नागपुर टेस्ट का पहला दिन...