• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, BCCI, Indian cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2017 (17:55 IST)

विराट कोहली बोले, आराम की जरूरत होगी तब लूंगा...

विराट कोहली बोले, आराम की जरूरत होगी तब लूंगा... - Virat Kohli, BCCI, Indian cricket team
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली निरंतर खेल रहे हैं और अच्छी फार्म में भी हैं और उन्होंने गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्टों की सीरीज़ से पूर्व कहा कि वह फिलहाल आराम के मूड में नहीं हैं और जब उन्हें विश्राम की जरूरत महसूस होगी तब वह इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे।
         
भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे विराट लगातार सीरीज़ में टीम का हिस्सा हैं। खबरें थीं कि वह काम के बोझ के चलते श्रीलंका के खिलाफ मैच में आराम ले सकते हैं। कुछ खबरों के अनुसार, विराट अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी करने के लिए भी कुछ दिन मैदान से दूर रह सकते हैं। हालांकि विराट ने फिलहाल खुद ही इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
           
श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को कप्तान ने यहां इस बारे में पूछने पर कहा, निश्चित तौर पर मुझे आराम की जरूरत है और मुझे आराम क्यों नहीं चाहिए। जब मुझे लगेगा कि मेरे शरीर को आराम की जरूरत है, मैं इसके बारे में बात करूंगा।
        
उन्होंने कहा, मैं कोई रोबोट नहीं हूं, आप मेरे शरीर को जांच सकते हैं, इसमें भी खून है। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने निरंतर खेलने के कारण श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्टों से आराम मांगा है।
 
भारतीय कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि लोगों को यह बात समझनी होगी। सभी काम के बोझ की बात करते हैं कि खिलाड़ी को आराम देना चाहिए या नहीं। हर खिलाड़ी साल में निरंतर कई मैच खेलता है। सभी को आराम की जरूरत है, लेकिन यह भी समझना होगा कि टीम का हर खिलाड़ी ही सालभर नहीं खेलता रहता है।
       
विराट ने हालांकि माना कि जो खिलाड़ी सालभर निरंतर खेलते रहते हैं उनके शरीर और फिटनेस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। सभी को यह दिखाई देता है कि यह लगातार खेल रहे हैं लेकिन आपको देखना होगा कि उसने मैदान पर कितना समय बिताया है।
        
टीम के स्टार बल्लेबाज़ ने कहा, हम जब आराम की बात करते हैं तो यह ध्यान देना होगा कि हमने मैदान पर कितने रन लिए या कितने ओवर मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी की। शरीर पर किन बातों का असर पड़ता है हमें उस पर ध्यान देने की जरूरत होती है। लोग इन बारीकियों पर ध्यान नहीं देते हैं और आराम की बात करने लगते हैं।
        
कप्तान ने कहा, हमें खिलाड़ी पर काम के बोझ को देखना चाहिए। यदि चेतेश्वर पुजारा को देखें तो वह टेस्ट में सबसे अधिक खेलते हैं और अधिक दबाव उन पर होता है, क्योंकि वह क्रीज पर अधिक समय दे रहे हैं और उन्हें एक समय के बाद आराम की जरूरत होगी, लेकिन हर कोई इन बातों को नहीं समझता है। हमने 20 से 25 खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम तैयार की है और हम महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जरूरत के समय गंवा नहीं सकते।
          
उन्होंने कहा, हमें टीम में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है ताकि हम सही तरह से आगे बढ़ सकें। यदि बहुत क्रिकेट खेला जा रहा है तो जो खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं उनके लिए फिटनेस स्तर बनाए रखना मुश्किल होगा। इन बातों को ध्यान में रखकर ही हम काम के बोझ को बांट सकते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्टों की सीरीज़ का पहला मैच गुरुवार से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर शुरू होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नए अवतार में नजर आएंगे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा...