सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sharmila Nicolt, Australian Ladies Classic Bonneville
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (23:23 IST)

शर्मिला कट में प्रवेश करने वाली एकमात्र भारतीय गोल्फर

शर्मिला कट में प्रवेश करने वाली एकमात्र भारतीय गोल्फर - Sharmila Nicolt, Australian Ladies Classic Bonneville
बोनविले (ऑस्ट्रेलिया)। शर्मिला निकोलट ऑस्ट्रेलियन लेडीज क्लासिक बोनविले के दूसरे दौर में शुक्रवार को यहां चार ओवर 76 के कार्ड के बावजूद कट में प्रवेश करने वाली एकमात्र भारतीय गोल्फर रहीं। अब उनकी निगाहें तीसरे व फाइनल दौर में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगी हैं।


शर्मिला इस कार्ड से संयुक्त रूप से 32 वें स्थान पर हैं और अब उनकी निगाहें तीसरे व फाइनल दौर में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगी हैं।

वहीं दूसरी ओर तीन अन्य भारतीय गौरिका बिश्नोई, अमनदीप द्राल और वाणी कपूर 36 होल के कट में जगह नहीं बना सकीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिन रात्रि टेस्ट पर सीओए के रवैए पर बीसीसीआई की कड़ी प्रतिक्रिया