गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market Sensex, Nifty, BSE
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (17:18 IST)

सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त

सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त - stock market Sensex, Nifty, BSE
मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बल पर सूचना प्रौद्योगिकी तथा टेक समूह में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4.55 अंक की मामूली बढ़त लेकर 28,334.25 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.15 अंक ऊपर 8,793.55 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का दबाव रहा लेकिन आईटी तथा टेक समूह में हुई लिवाली ने इसे गिरावट से उबार लिया। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सेंसेक्स 37.47 अंक की बढ़त लेकर 28,367.17 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 28,456.18 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 28,286.80 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में मात्र 0.02 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी 33.95 अंक की बढ़त में खुला। कारोबार के दौरान यह 8,822.10 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 8,771.20 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में मात्र 0.17 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों तथा छोटी कंपनियों में लिवाली रही लेकिन मंझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत यानी 38.20 अंक लुढ़ककर 13,468.41 अंक पर बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप 0.11 प्रतिशत यानी 18.42 अंक मजबूत होकर 13,601.31 अंक पर पहुंच गया।
 
बीएसई में कुल 3,018 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,321 के शेयर तेजी में तथा 1,539 के गिरावट में रहे। इनके अलावा 158 कंपनियों के शेयरों के भाव गत दिवस पर रहे। (वार्ता)