शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market fell by 1 percent due to the withdrawal of foreign funds
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जनवरी 2023 (16:51 IST)

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स करीब 637 अंक लुढ़का, निवेशकों को हुआ करोड़ों का नुकसान

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स करीब 637 अंक लुढ़का, निवेशकों को हुआ करोड़ों का नुकसान - stock market fell by 1 percent due to the withdrawal of foreign funds
मुंबई। विदेशी कोषों की निकासी और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते बुधवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636.75 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 60,657.45 अंक पर बंद हुआ।
 
दिन के कारोबार में यह 700.64 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 60,593.56 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 189.60 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,042.95 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, विप्रो, पॉवर ग्रिड, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी प्रमुख रूप से टूटे। दूसरी ओर मारुति सुजुकी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में बढ़त रही। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान के निक्की में गिरावट आई।
 
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.86 प्रतिशत गिरकर 80.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 628.07 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP : OBC आरक्षण के बिना नगर निकाय चुनाव कराने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक