मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises on hopes of a solution between Russia-Ukraine
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 मार्च 2022 (11:03 IST)

रूस-यूक्रेन के बीच समाधान की उम्मीद में सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 16,800 के पार

mumbai stock market
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और रूस तथा यूक्रेन के बीच वार्ता में समाधान निकलने की उम्मीदों से बाजार की धारणा मजबूत हुई और इसके कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 808.69 अंक या 1.45 फीसदी चढ़कर 56,585.54 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 233.20 अंक या 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 16,896.20 पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 3.35 फीसदी की बढ़त एचडीएफसी में रही, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर सिर्फ सन फार्मा का शेयर नुकसान में रहा जिसमें 0.41 फीसदी की गिरावट आई।
 
पिछले सत्र में कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 709.17 अंक यानी 1.26 प्रतिशत टूटकर 55,776.85 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208.30 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,663 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.38 प्रतिशत चढ़कर 101.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,249.74 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
Lakhimpur Case : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश