मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11,800 अंक के पार
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (11:30 IST)

बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11,800 अंक के पार

Bombay Stock Exchange | बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11,800 अंक के पार
मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,305.38 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.80 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,848.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया।
एनटीपीसी, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड और नेस्ले इंडिया के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और सनफार्मा के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 254.57 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,982.98 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 82.10 अंक या 0.70 प्रतिशत के लाभ से 11,762.45 अंक रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार के बाहुबली: कभी लालू यादव को सीधे चुनौती देने वाले बाहुबली आनंद मोहन सिंह की पत्नी और बेटा आज उन्हीं की पार्टी के उम्मीदवार