• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. रुपए ने शुरुआती लाभ गंवाया, 5 पैसे टूटकर 73.36 प्रति डॉलर पर
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (16:30 IST)

रुपए ने शुरुआती लाभ गंवाया, 5 पैसे टूटकर 73.36 प्रति डॉलर पर

Rupee | रुपए ने शुरुआती लाभ गंवाया, 5 पैसे टूटकर 73.36 प्रति डॉलर पर
मुंबई। अमेरिकी डॉलर की मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपए ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ 73.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.32 रुपए पर खुला तथा कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ 73.36 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को बंद भाव 73.31 रुपए प्रति डॉलर था।कारोबार के दौरान विनिमय दर में 73.22-73.41 के दायरे में घट-बढ़ हुई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामले और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली से भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की घट-बढ़ दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत मजबूत होकर 93.69 पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 821.86 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जलप्रवाह में 4 लोग बहे, IMD ने जताई भारी वर्षा की आशंका