• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex fell by 168 points and Nifty by 38 points
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (16:55 IST)

तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 168 और निफ्टी 38 अंक टूटा

तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 168 और निफ्टी 38 अंक टूटा - Sensex fell by 168 points and Nifty by 38 points
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (Share bazaar) में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 168.66 अंक टूटकर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया। एशिया के अधिकांश बाजारों में कमजोर रुख के बीच निवेशकों के मुनाफावसूली करने से यह गिरावट आई। निफ्टी (Nifty) भी 38 अंक टूट गया है।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,315.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 341.46 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 38 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,418.65 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में से पॉवर ग्रिड, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और मारुति शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सविर्सेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कह कि बाजार में शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लाल सागर के जरिए तेल आपूर्ति बाधित होने को लेकर चिंता और शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहे थे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स शुक्रवार को 669.55 और निफ्टी 273.95 अंक मजबूत रहते हुए अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Earthquake in J&K : जम्मू-श्रीनगर में भूकंप के 4 झटके, 5.1 रही तीव्रता