गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex first time crossed 71,000 mark
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (12:28 IST)

सेंसेक्स पहली बार 71,000 पार, निवेशकों ने की 2 लाख करोड़ की कमाई

share market
Mumbai share market news : सेंसेक्स के पहली बार 71,000 अंक के स्तर पर पहुंचने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों की पूंजी 2 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।
 
वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से घरेलू बाजार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह के सौदों के दौरान 569.88 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 71,084.08 पर पहुंच गया।
 
बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुरुआती कारोबार में 357 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 70,000 के स्तर को पार बंद हुआ था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सुबह के सौदों के दौरान लाभ में रहे। नेस्ले, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।
 
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे।
ये भी पढ़ें
शिवराज के इमोशनल कार्ड की प्रेशर पॉलिटिक्स से दबाव में आएंगे मोदी-शाह?