• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty declined after last week's record-breaking rise
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (12:03 IST)

पिछले सप्ताह की रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट

पिछले सप्ताह की रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट - Sensex and Nifty declined after last week's record-breaking rise
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह रिकॉर्डतोड़ तेजी (record breaking) के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। बीएसई वाला 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 341.46 अंक गिरकर 71,142.29 पर आ गया। निफ्टी (Nifty) 65.30 अंक फिसलकर 21,391.35 पर रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे। सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा।
 
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
डॉलर के मुकाबले रुपए में 7 पैसे की बढ़त : रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त के साथ 82.96 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह से निवेशकों की धारणा को बल मिला है।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में नरम रुख ने स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.97 पर खुला। इसके बाद उसने 82.95 से 83.02 प्रति डॉलर के बीच कारोबार किया।
 
रुपया शुरुआती सौदों के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.96 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 7 पैसे की बढ़त है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.03 पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.10 पर रहा।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta