बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex falls 425 points at 51,070.68 due to continued selling by investors
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2022 (10:40 IST)

निवेशकों की निरंतर बिकवाली से सेंसेक्स 425 अंक टूटकर 51,070.68 पर, निफ्टी भी 15,234 पर

Investors
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 425 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 425.11 अंक गिरकर 51,070.68 पर आ गया, जबकि निफ्टी 125.7 अंक गिरकर 15,234.90 पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स से एशियन पेंट्स, विप्रो, डॉ. रेड्डीज, टाइटन, टीसीएस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और मारुति गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे, वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी लाभ में कारोबार कर रहे थे। इससे पहले गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,045.60 अंक यानी 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,495.79 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 331.55 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,360.60 अंक पर बंद हुआ था।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो और शंघाई के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 118.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 3,257.65 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
अग्निपथ योजना पर नहीं थमा बवाल, राहुल बोले- पीएम को मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता