शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul, Priyanka on Agnipath Recruitment Scheme
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2022 (10:44 IST)

अग्निपथ योजना पर नहीं थमा बवाल, राहुल बोले- पीएम को मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता

अग्निपथ योजना पर नहीं थमा बवाल, राहुल बोले- पीएम को मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता - Rahul, Priyanka on Agnipath Recruitment Scheme
नई दिल्ली। तीनों सेनाओं में भर्ती की नई अग्निपथ योजना पर लगातार तीसरे दिन भी देशभर में बवाल मचा हुआ है। कई स्थानों से हंगामे और आगजनी की खबरें आ रही है। इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें अपने मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता। वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून - किसानों ने नकारा, नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा, जीएसटी - व्यापारियों ने नकारा। देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्योंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।'
 
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, '24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा। मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, इस योजना को तुरंत वापस लीजिए, वायुसेना की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और परिणाम दीजिए। सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए।
 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी।
ये भी पढ़ें
अग्निपथ पर लगातार तीसरे दिन बवाल, 55 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 100 से ज्‍यादा का बदला गया रूट