Agniveer को लेकर बवाल, सवाल- 4 साल बाद क्या करेंगे अग्निवीर? सरकार ने दिया जवाब
नई दिल्ली। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना में 4 साल की नौकरी के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की।
इसके तहत 90 दिनों के भीतर करीब 46 हजार भर्तियां होनी है। हालांकि इस भारतीय सेना में हो रही भर्ती को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। सरकार की इस योजना का विरोध विपक्ष के साथ देश के कई युवा भी कर रहे हैं। कई जगह प्रदर्शन भयावह हो गए हैं।
युवा सड़कों पर जाम लगाने के साथ सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी बीच सवाल भी उठ रहे हैं कि इस योजना में भर्ती युवा 4 साल बाद क्या करेंगे। इसका जवाब सरकार ने अपने एक ट्वीट से दिया है।