शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex breaks 153 points in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (11:13 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 153 अंक टूटा, निफ्टी भी 15,700 से नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 153 अंक टूटा, निफ्टी भी 15,700 से नीचे - Sensex breaks 153 points in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 153 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 153.25 अंक गिरकर 52,540.32 पर आ गया जबकि निफ्टी 39.55 अंक गिरकर 15,692.55 पर था।
 
सेंसेक्स से हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे, वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एमऐंडएम, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस लाभ में कारोबार कर रहे थे।
 
इससे पहले मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 153.13 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,693.57 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.30 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,732.10 अंक पर बंद हुआ था।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और टोकियो के बाजार मध्य सत्र के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि हांगकांग और शंघाई के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.12 फीसदी बढ़कर 121.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,502.25 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
उमा भारती ने अब ओरछा में शराब दुकान पर फेंका गोबर, कहा - राम की नगरी में शराब बर्दाश्त नहीं