शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (10:57 IST)

एशियाई शेयर बाजारों के नकारात्मक रुख से सेंसेक्स व निफ्टी में सुस्त शुरुआत

एशियाई शेयर बाजारों के नकारात्मक रुख से सेंसेक्स व निफ्टी में सुस्त शुरुआत | BSE
मुंबई। एशियाई शेयर बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती देखने को मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 3.34 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 53,058.10 पर कारोबार कर रहा था जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,870.70 पर था।

 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की बढ़त बजाज ऑटो में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पॉवरग्रिड, एमएंडएम और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 193.58 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़कर 53,054.76 पर और निफ्टी 61.40 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 15,879.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 532.94 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत बढ़कर 73.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिग्विजय का सवाल, जब हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक तो धर्म परिवर्तन पर कानून क्यों...