गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai stock market, 4 October
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (10:48 IST)

Share bazaar News: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 533 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट

Share bazaar News: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 533 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट - Latest prices of Mumbai stock market, 4 October
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 533.13 अंक टूटकर 64,978.97 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 153.35 अंक के नुकसान से 19,375.40 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में थे, वहीं नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में कारोबार कर रहा था।
 
अमेरिकी बाजार मंगलवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,034.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: MP में गिरे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अन्य राज्यों में क्या हैं भाव