Share bazaar News: कमजोर रुख से शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़का
Share bazaar News: अमेरिकी बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 202.34 अंक टूटकर 65,743.13 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (Nifty) 60.55 अंक के नुकसान से 19,604.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में थे, वहीं सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की, नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 693.47 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta