• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex rose for the 10th consecutive day
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (17:14 IST)

सेंसेक्स लगातार 10वें दिन चढ़ा, निफ्टी भी 20 हजार के पार

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रही और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक से अधिक की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 20103 अंक पर बंद हुआ। वहीं बीएसई सेंसेक्स में लगातार 10वें दिन तेजी का रुख कायम रहा।
 
वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच तेल एवं गैस तथा जिंस शेयरों में कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। उतार-चढ़ाव के बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 52.01 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,519 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 304.06 अंक उछलकर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 67,771.05 अंक तक पहुंच गया था।
 
एनएसई निफ्टी 33.10 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,103.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 97.65 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 20,167.65 अंक तक चला गया था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 2.56 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।
 
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा।
 
थोक मुद्रास्फीति में लगातार पांचवें माह अगस्त में गिरावट आई है और यह शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रही। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.39 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Parliament Special Session : संसद में फिर होगा घमासान, BJP ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप