गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai stock market, 26 December
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (17:37 IST)

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 230 और निफ्टी भी 92 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 230 और निफ्टी भी 92 अंक चढ़ा - Latest prices of Mumbai stock market, 26 December
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE) 229 अंक से अधिक के लाभ में रहा। बिजली, तेल एवं गैस तथा बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 229.84 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,336.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 364.33 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी (Nifty) भी 92 अंक चढ़ा।
 
सेंसेक्स की तेजी में लगभग 120 अंक का योगदान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.95 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,441.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, पॉवरग्रिड, एचडीएफसी बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
 
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। हांगकांग के बाजार में आज अवकाश था।
 
यूरोपीय बाजार 'बॉक्सिंग डे' के मौके पर बंद रहे : यूरोपीय बाजार मंगलवार को 'बॉक्सिंग डे' के मौके पर बंद हैं। अमेरिकी बाजार सोमवार को क्रिसमस के मौके पर बंद था। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार सोमवार को बंद थे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अगले साल नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में बाजार में तेजी है। वैश्विक स्तर पर जोखिम के बीच एफआईआई की पूंजी निकासी और शेयरों के अधिक मूल्यांकन के बावजूद घरेलू बाजार में तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,828.94 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पछाड़ा, परिवार की औसत मासिक आय में आगे निकला