शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Great start for Domes Industries shares
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (16:51 IST)

भरभरा कर गिरा शेयर बाजार, Sensex हाई से 1000 अंक फिसला

भरभरा कर गिरा शेयर बाजार, Sensex हाई से 1000 अंक फिसला - Great start for Domes Industries shares
शुरुआत में ऊंचाई को छूने वाला सेंसेक्स करीब 100 अंक टूट गया। सेंसेक्स 930.88 अंक टूटकर 70,506.31 अंक पर; निफ्टी 302.95 अंक के नुकसान से 21,150.15 अंक पर।

पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने 790 रुपए के निर्गम मूल्य पर 77 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी का शेयर 1,400 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 77.21 प्रतिशत की बढ़त है। बाद में बीएसई पर कंपनी का शेयर 79.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,416.50 रुपए पर पहुंच गया।
 
एनएसई पर यह 79.11 प्रतिशत उछलकर 1,415 रुपए पर कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,622.14 करोड़ रुपए था। डोम्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 93.40 गुना अभिदान मिला था।
 
कंपनी के 1,200 करोड़ रुपए के आईपीओ में 350 रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 850 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 750-790 रुपए प्रति शेयर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Revised Criminal Law Bills : गृहमंत्री अमित शाह बोले- आपराधिक न्याय प्रणाली में आमूलचूल बदलाव किया जा रहा...