गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai stock market, 10 October
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (20:44 IST)

Share bazaar News: सकारात्मक वैश्विक रुझान से सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला

Share bazaar News: सकारात्मक वैश्विक रुझान से सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला - Latest prices of Mumbai stock market, 10 October
Share bazaar News: सकारात्मक वैश्विक रुझान के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में वित्तीय, वाहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT)) शेयरों में लिवाली का जोर रहने से दोनों मानक सूचकांक करीब 1 प्रतिशत तक चढ़ गए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 566.97 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 66,079.36 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी (nifty) में भी बढ़त रही।
 
सूचकांक 400 अंक की बढ़त के साथ खुला था और कारोबार के दौरान इसने 66,180.17 अंक के दिन के उच्च स्तर को भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 177.50 अंक यानी 0.91 प्रतिशत उछलकर 19,689.85 अंक पर बंद हुआ।
 
विश्लेषकों के अनुसार इसराइल-हमास संघर्ष तेज होने के बावजूद अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में नरमी आने से ब्याज दर को लेकर संवेदनशील शेयरों में तेजी रही और इसने घरेलू बाजार को रफ्तार देने का काम किया। इस तरह भारतीय बाजार सोमवार को लगे तगड़े झटके से उबरने में सफल रहे। 1 दिन पहले इसराइल-हमास संघर्ष के असर में शेयर बाजारों में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
 
बाजार का ध्यान कंपनियों के तिमाही नतीजों पर : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार पिछले सत्र के नुकसान से पूरी तरह उबर गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों से बॉन्ड प्रतिफल गिरने से तेजी में मदद मिली। नायर ने कहा कि घरेलू बाजार का ध्यान इस समय आने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है जिसमें कमाई को लेकर आशावादी नजरिया है।
 
भारती एयरटेल सबसे अधिक चढ़ा: सेंसेक्स के लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल सबसे अधिक 2.9 प्रतिशत चढ़ गया। कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई और मारुति के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ सिर्फ 4 शेयर नुकसान में रहे जिनमें इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टाइटन और एशियन पेंट्स शामिल हैं।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में तेजी का माहौल रहा जिसमें रियल्टी, वाहन एवं वित्तीय शेयर सबसे आगे रहे। रियल्टी सूचकांक में सर्वाधिक 4.08 प्रतिशत की तेजी रही। व्यापक बाजार में बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.4 प्रतिशत उछल गया जबकि स्मॉलकैप में 1.14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
 
स्थिर ब्याज दरों की उम्मीद से वैश्विक बाजार आगे बढ़े। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के अधिकांश बाजार करीब 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरकर 105.83 पर आ गया।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत घटकर 87.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,005.49 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Snowfall in Himachal: हिमाचल में हुआ हिमपात, तापमान 6 से 9 डिग्री लुढ़का