शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Fall in the shares of major companies caused a fall in the market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (12:22 IST)

शेयर बाजार में मचा हाहाकार, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स व निफ्टी फिसले

शेयर बाजार में मचा हाहाकार, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स व निफ्टी फिसले - Fall in the shares of major companies caused a fall in the market
मुंबई। आज गुरुवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स 898.61 अंक टूट गया। आज बाजार खुलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों तथा बैंकों के शेयरों में गिरावट के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट हुई। बीएसई सेंसेक्स 898.61 अंक गिरकर 58,638.46 पर आ गया, वहीं एनएसई निफ्टी 273.75 अंक गिरकर 17,485.55 पर था।
 
इस दौरान इंफोसिस, टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज तथा आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो और हांगकांग नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई मध्य सत्र के सौदों में तेजी में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 446.40 अंक यानी 2.58 प्रतिशत चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ। इस बीच ब्रेंट क्रूड 2.84 फीसदी कम होकर 96.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,165.86 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सिक्किम में भूस्खलन में फंसे 74 पर्यटक, सेना ने लकड़ी और रस्सी से बनाया 'फुटपाथ', सुरक्षित निकाला