1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 488 points on gains in key stocks
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (10:59 IST)

प्रमुख शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 488 अंक चढ़ा, निफ्टी 154.55 अंक बढ़ा

मुंबई। बैंकिंग शेयरों में लिवाली और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461.02 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 154.55 अंक बढ़कर 17,467.45 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
 
इस दौरान सिर्फ भारती एयरटेल और डॉ. रेड्डीज ही लाल निशान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में सोल और टोकियो में बढ़त थी जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट हुई। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स सोमवार को 861.25 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर निफ्टी 246 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 17,312.90 पर आ गया था।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 104.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 561.22 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पर्यटक दल के साथ आए लड्डू गोपाल को नहीं मिला ताजमहल में प्रवेश, हिन्दू संगठनों में रोष