गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises on buying in banking and IT stocks
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (17:20 IST)

बैंकिंग व आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में 1564 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी भी 17750 अंक के पार

बैंकिंग व आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में 1564 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी भी 17750 अंक के पार - Sensex rises on buying in banking and IT stocks
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया और बीएसई सेंसेक्स 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग व आईटी और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी लौटी। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 17750 अंक के पार हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47 प्रतिशत का उछाल आया तथा बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,627.16 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 446.40 अंक यानी 2.58 प्रतिशत चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की लाभ में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती देखी गई जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शेयर बाजार में आज का सुधार दर्शाता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में घरेलू अर्थव्यवस्था अधिक जुझारू क्षमता दिखा रही है। हालांकि बाजार इस समय ऊंचे स्तर पर है लेकिन विदेशी निवेशकों के निरंतर समर्थन से स्थानीय शेयर चढ़ गए।
 
सोमवार को सेंसेक्स 861.25 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी में 246 अंक की गिरावट आई थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 561.22 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
NCRB के आंकड़ों में बच्चियों से रेप के मामले में मध्यप्रदेश नंबर वन, कमलनाथ का तंज, सुशासन की खुली पोल