गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Domestic stock markets soon lost the gains made in early trade.
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (11:09 IST)

घरेलू शेयर बाजारों ने शुरुआती कारोबार में हासिल बढ़त जल्द ही खोई

घरेलू शेयर बाजारों ने शुरुआती कारोबार में हासिल बढ़त जल्द ही खोई - Domestic stock markets soon lost the gains made in early trade.
मुंबई। घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही, लेकिन बाद में दोनों सूचकांकों सेंसेक्स तथा निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और वे निचले स्तर पर कारोबार करने लगे।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.11 अंक चढ़कर 71,569.20 पर रहा। निफ्टी 61.35 अंक बढ़कर 21,480 पर पहुंच गया।

हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त खो दी और वे निचले स्तर पर कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 152.33 अंकों की गिरावट के साथ 71,168.99 पर जबकि निफ्टी 40.50 अंक फिसलकर 21,375.30 पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, विप्रो और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में रहे। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार खरीदारी के बाद सोमवार को 33.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
मुस्लिम पक्ष को झटका, हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद की सभी पांच याचिकाएं खारिज कीं