मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. big jolt to investors in budget
Last Updated : मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (13:06 IST)

बजट में निवेशकों को बड़ा झटका, 1266 अंक गिरा सेंसेक्स

बजट में निवेशकों को बड़ा झटका, 1266 अंक गिरा सेंसेक्स - big jolt to investors in budget
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट में वायदा एवं विकल्प पर प्रतिभूति लेनदेन कर बढ़ाने के बाद शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। ALSO READ: Income tax : बजट में सीतारमण का बड़ा ऐलान, न्यू टैक्स रिजीम में राहत, ओल्ड रिजीम वाले हैरान
 
बजट में वित्त मंत्री ने जैसे ही वायदा एवं विकल्प पर प्रतिभूति लेनदेन कर बढ़ाने का ऐलान किया निवेशकों में निराशा छा गई। देखते ही देखते सेंसेक्स 1,266.17 अंक टूटकर 79,235.91 अंक आ गया। निफ्टी भी 435.05 अंक के नुकसान से 24,074.20 अंक पर पहुंच गया।
 
हालांकि कुछ ही देर में इसने रिकवरी भी की। दोपहर 12.56 बजे सेंसेक्स 411.91 अंक की गिरावट के साथ 80,090.17 पर था जबकि निफ्टी 159.95 अंक की गिरावट के साथ 24,349.30 पर था।
 
इससे पहले आज सुबह बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 73.3 अंक चढ़कर 24,582.55 अंक पर रहा था।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चालू वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते ही 30 शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स में उछाल आया। हालांकि कुछ ही मिनटों में यह गिर गया। पूर्वाह्न 11 बजकर 41 मिनट पर यह 38.17 अंक गिरकर 80,457.02 अंक पर स्थिर कारोबार कर रहा था। ALSO READ: निर्मला सीतारमण के बजट 2024 में क्या सस्ता और क्या महंगा?
 
वित्त मंत्री के लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करते ही एनएसई निफ्टी भी ऊपर चढ़ गया। हालांकि, जल्द ही उतार-चढ़ाव भरे रुझान सामने आए और यह 18.25 अंक गिरकर 24,491 पर कारोबार कर रहा था।
Edited by : Nrapendra Gupta