मंगलवार, 23 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2024-25
  3. बजट न्यूज़ 2024
  4. budget 2024 : 26,000 crore additional money to bihar
Last Updated : मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (14:54 IST)

बिहार पर वित्तमंत्री मेहरबान, बजट में दिया 60 हजार करोड़ का फंड

budget 2024
Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए 60 हजार करोड़ का फंड दिया। इनमें तीन एक्सप्रेसवे, एक बिजली संयंत्र, विरासत गलियारों, नए हवाई अड्डे एवं खेल बुनियादी ढांचे के लिए योजनाओं की रूपरेखा पेश की गई। ALSO READ: Budget 2024-25 live updates : मोदी सरकार 3.0 बजट 2024 के मुख्‍य बिन्दु । Nirmala Sitharaman Budget 2024
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी। सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी।
 
सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे का समर्थन करेगी। केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना भी लाएगा।
 
सीतारमण ने बिहार में 3 एक्सप्रेस वे के लिए 26000  करोड़ के फंड का ऐलान किया। बक्सर में गंगा नदी पर 2 लेन ब्रिज भी बनाया जाएगा। बोधगया वैशाली एक्सप्रेस वे, बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस वे और पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे बनेगा।

सरकार बाढ़ से निपटने के लिए राज्य को 11,500 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी। पीरपैंती में 2,400 मेगावाट बिजली संयंत्र की स्थापना भी शामिल है, जिस पर 21,400 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
 
budget 2024
सीतारमण ने अपने बजट में आंध्र प्रदेश को 15000 करोड़ की अतिरिक्त आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया। आंध्र प्रदेश की राजधानी के विकास के लिए भी बजट आवंटित किया गया है। 
 
गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश और बिहार की विशेष राज्य की मांग को मोदी सरकार ने ठुकरा दिया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि मोदी सरकार बजट में इन 2 राज्यों के लिए अतिरिक्त पैसा देगी।
Edited by : Nrapendra Gupta