टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण, पहनी क्रीम रंग की साड़ी
निर्मला सीतारमण पिछले वर्षों की तरह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को भी कागज रहित प्रारूप में पेश करेंगी। उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर अधिकारियों की टीम के साथ पारंपरिक ब्रीफकेस लिए तस्वीर खिंचवाई।
टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था।
देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। यह एक रिकॉर्ड होगा। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से सभी वर्गों को काफी उम्मीदें है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे सभी को संतुष्ट कर पाती है।
Edited by : Nrapendra Gupta