बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Ukraine's claim, Russia's Major General was killed in the war
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 मार्च 2022 (15:47 IST)

यूक्रेन का बड़ा दावा, युद्ध में रूस का मेजर जनरल मारा गया

यूक्रेन का बड़ा दावा, युद्ध में रूस का मेजर जनरल मारा गया - Ukraine's claim, Russia's Major General was killed in the war
कीव। ‍एक सप्ताह से अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने बड़ा ‍दावा किया है। उसका कहना है कि युद्ध में रूस के एक बड़े सैन्य अधिकारी मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवेत्सकी की मौत हो गई। 
 
यूक्रेन ने यह भी दावा कि है कि उसने ने आज यानी गुरुवार को रूस के 33 विमान और 31 हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं। इस बीच, रूसी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को चेतावनी दी है और कहा है कि वे जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़कर चले जाएं। जेलेंस्की ने कहा कि मैं अपनी जमीन तुम्हारी लाशों से नहीं पाटना चाहता हूं।
 
रूस ने 1600 से ज्यादा सैन्य ठिकाने नष्ट किए : दूसरी ओर, रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 1600 से अधिक सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने गुरुवार दावा किया कि ऑपरेशन के दौरान कुल 1612 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें यूक्रेनी सेना के 62 कमांड पोस्ट और संचार केंद्र, 39 एस-300, बुक एम-1 और ओसा वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तथा 52 रडार स्टेशन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
झारखंड में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश, पूंजी व्यय में 59 प्रतिशत की वृद्धि