मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. 11 dead in Russian missile attack on Zelenskys hometown
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जून 2023 (00:17 IST)

Russia-Ukraine War : रूस ने जेलेंस्की के गृहनगर पर दागी मिसाइलें, हमले में 11 की मौत; 28 अन्य हुए घायल

Russia-Ukraine War
कीव। Russia-Ukraine War upate : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर क्रीवी रिह में मंगलवार को एक रूसी मिसाइल हमले में 11 नागरिक मारे गए। आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने कहा कि 4 लोग अपार्टमेंट में जबकि 7 लोग गोदामों में मारे गए।

मेयर ऑलेक्जेडर विलकुल ने कहा कि किसी भी लक्ष्य का सैन्य संपर्क नहीं था। विलकुल ने बताया कि इस हमले में 28 अन्य घायल भी हुए हैं और समझा जाता है कि कम से कम एक व्यक्ति मलबे के नीचे दबा है।

उन्होंने टेलीग्राम पर की गई एक पोस्ट में दी गई ताजा जानकारी में कहा कि एक दर्जन घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रसायन से भरे टैंकर में आग लगने से 4 की मौत, 3 घायल